कालावड के साडापदर, देराजा और मतवा में झटके महसूस किए गए
घटना बुधवार-गुरुवार की
जामनगर. जिले में बुधवार को भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। इसके बाद गुरुवार को सुबह 3.39 बजे से रात 8.35 बजे के दौरान भूकंप के 3 झटके लगे। जामनगर डिजास्टर के भूकंप मापन यंत्र के अनुसार पहला झटका जामनगर से 22 कि.मी. दूर कालावड के साडापदर, देराजा और मतवा गांव में महसूस किए गए।
पहला झटका सुबह 3.39 बजे
पहला झटका गुरुवार की सुबह 3.39 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 1.8 मापी गई। गुरुवार की सुबह 7.02 बजे 2.9, फिर 8.35 बजे साउथ ईस्ट में ही 26 कि.मी. दूर 2.9 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूंकप से किसी भी जनहानि की खबर नहीं है। भूकंप के झटके से आसपास के लोगों में गहमा-गहमी देखी गई। कई लोग इन झटकों से अनजान भी रहे।