देव एकादशी तक होगा फूलों का गरबा
अंबाजी के मंदिर को भी सजाया गय
गांधीनगर. शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या को अडालज की वाव को दीयों की रोशनी से सजाया गया। इस ऐतिहासिक वाव में स्थित अंबाजी के मंदिर को भी रोशनी से सजाया गया था। अब यहां पर देव एकादशी तक फूलों का गरबा किया जाएगा।